Hindi News बोर्ड रिजल्ट्स राजस्थान बोर्ड रिजल्ट्स

राजस्थान बोर्ड

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024

Rajasthan Board Result 2024:   राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स ( RBSE 12th Arts Result 2024, RBSE 12th Science Result 2024, RBSE 12th Commerce Result 2024 ) आज का रिजल्ट एक साथ जारी करने जा रहा है। आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 और आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 www.livehindustan.com पर चेक किए जा सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in पर भी चेक किए जा सकेंगे।" विद्यार्थी रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे। बोर्ड इतिहास में यह दूसरी बार होगा। इससे पहले कोरोना काल में तीनों संकायों का एक साथ रिजल्ट आया था। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण शिक्षा मंत्री राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर सकेंगे। आरबीएसई 12वीं रिजल्ट के साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट भी कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय और 10वीं बोर्ड को मिलाकर करीब 19 लाख स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुई थी। इस बार राजस्थान बोर्ड ने पहली बार 33 की जगह 50 जिलों के अनुसार परिणाम तैयार किया है। पिछले साल यानी 2023 में पहला आरबीएसई रिजल्ट 12वीं साइंस और कॉमर्स का 18 मई को रात 8 बजे घोषित किया था। कॉमर्स का रिजल्ट 96.60 फीसदी और साइंस का रिजल्ट 95.65 फीसदी रहा। यह 2022 से करीब एक प्रतिशत कम रहा था। पिछले साल आरबीएसई 12वीं आट्‌र्स रिजल्ट 24 मई को घोषित किया गया था, जो 92.35 प्रतिशत रहा था। राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। एग्रीगेट मार्क्स भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में 33 से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा। मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी यानी मार्क्स रीवेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन करने का मौका मिलेगा। जिनके दो से ज्यादा विषयों में 33 से कम मार्क्स आएंगे, वे फेल करार दिए जाएंगे। 

 

Rajasthan Board Result 2024: Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer is going to release the result of all three streams (RBSE 12th Arts Result 2024, RBSE 12th Science Result 2024, RBSE 12th Commerce Result 2024) together. RBSE 10th Result 2024 and RBSE 12th Result 2024 can be checked on www.livehindustan.com. Apart from this, results can also be checked on the official websites of the board, rajeduboard.rajasthan.gov.in and rajresults.nic Students will be able to check the results by entering the roll number. This will happen for the second time in board history. Earlier during the Corona period, the results of all three faculties had come together. Board Secretary Kailash Chandra Sharma said that Divisional Commissioner Mahesh Chandra Sharma will release the result. Due to the imposition of election code of conduct, the Education Minister will not be able to release the Rajasthan Board results. Along with RBSE 12th result, the result of Senior Upadhyaya exam will also be released. A total of 3671 students are registered in it.Rajasthan Board 10th result will also be released in a few days. Around 19 lakh students, including all three streams of Rajasthan Board 12th and 10th Board, had appeared in the examination. Rajasthan Board 12th exam was held between 26 February to 4 April 2024. This time, for the first time, Rajasthan Board has prepared the result according to 50 districts instead of 33. Last year i.e. in 2023, the first RBSE result of 12th Science and Commerce was declared on May 18 at 8 pm. Commerce result was 96.60 percent and Science result was 95.65 percent. This was about one percent less than 2022. पिLast year, RBSE 12th Arts result was declared on May 24, which was 92.35 percent. Students appearing for Rajasthan Board 12th exam will have to score at least 33 percent marks in each subject to pass. Aggregate marks should also be at least 33 percent. If students get less than 33 marks in 1 or 2 subjects in Rajasthan Board Exam, they will get a chance to appear in the supplementary exam.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

पूरा पढ़ें...

कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।

कहाँ चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं/ 12वीं का रिजल्ट

जैसे ही राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|

बोर्ड का नाम: राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन
परीक्षा का नाम:कक्षा 10वीं/12वीं का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट: rajeduboard.rajasthan.gov.in
रिजल्ट की वेबसाइट: rajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान बोर्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट कब आएंगा?

राजस्थान बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में घोषित कियेजा सकते हैं|

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम केकरियर सेक्शन पर विजिट करना होगा. करियर सेक्शन पर आपको राजस्थान बोर्ड कालिंक मिलेगा जिसमें रोल नंबर एंटर करके आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

किन वेबसाइट्स पर मिलेगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्‍ट ?

राजस्थान बोर्ड के परिणाम राजस्थान Board की आधिकारिक वेबसाइट्स राजस्थानबोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन -(rajresults.nic.in) पर रिजल्ट चेक कर पायेंगे|

पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं में कितने फीसदी स्टूडेंट्स पासहुए थे?

पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं में 90.49 फीसदी और 12वीं में 92.35 फीसदीस्टूडेंट्स पास हुए थे?